Meet The Mentor
” वसुधैव कुटुम्बकम् “
मेरा नाम खुशी है, मेरी उम्र 16 साल है और मैं अहमदाबाद गुजरात से हूं. मैं कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा फर्स्ट ईयर में अभ्यास करती हूं
महर्षि अरविंद, स्वामी विवेकानंद और नोस्ट्रा डामस के आगाहि के अनुसार यह 21वीं सदी भारत की सदी है. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक सदी होने वाली है. तो भारत के इस डिजिटल युग के विकास में मेरा एक छोटा सा योगदान रहे इसलिए मैं भारत के कोई भी क्षेत्र में काम करते हुए बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सबको डिजिटली शिक्षित करना चाहती हूं.
तो चलिए हम सब टेक्नो Techno Savvy मिलकर भारत को Digital विश्व गुरु बनाने का मिशन पूरा करें.
Meaning of UNIITECHS
UNIITECHS यह तीन शब्द से बनता है
1.UNII – मतलब यूनिवर्सल यानी ब्रह्मांड
2. TECH – मतलब टेक्नोलॉजी यानी तकनीकी से जुड़े हुए डिवाइसिज या साधन और
3. S – यानी की Savvy, Savvy मतलब वह व्यक्ति होता है जो समाज राष्ट्र या किसी व्यक्ति के प्रॉब्लम पर काम करके उसको अच्छी तरह से समझ के डिजिटली प्रॉब्लम को सॉल्व कर सके और उसको Digital Savvy कहा जाता है और Uni, Tech, और S यह तीन शब्द मिलकर बनता है, UNIITECHS
हमारा Vision और Mission यह है कि यह चैनल के द्वारा आप आपकी जिंदगी में हर एक काम को इजीली Digitally automation पर कैसे ले जा सकते हैं और उसके द्वारा कैसे अपने जीवन को बेहतरीन बना सकते हैं. बेहतरीन जीवन बनाना यानी व्यक्ति का विकास होना और व्यक्ति के विकास से समाज का विकास और समाज के विकास से राष्ट्र का विकास होता है. तो हमारे सबके प्रयास से सब का विकास हो और उसके द्वारा राष्ट्र का विकास हो यह हमारा Vision और Mission है.
हमारे लिए इंस्पायरिंग और महत्वपूर्ण बात यह है कि हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे नेशनल कंटेंट क्रिएटर की प्रतिभा को सम्मान देते हुए नेशनल कंटेंट क्रिएटर अवार्ड दिया है तो हमारे जैसे Digital Savvy को प्रोत्साहन मिला है और यह प्रोत्साहन इसीलिए दिया गया है ताकि हम डिजिटल दुनिया से जुड़े और Digitally भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग दे.
जय हिंद | जय भारत